कश्मीर पर अपने घोषणापत्र के वादे को निभाने यानी अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद राम भक्त भी मोदी सरकार से पहले से बड़ी उम्मीद पाल बैठे हैं. अयोध्या पर शुरू हुई रोजाना सुनवाई के बीच राम भक्तों को लगने लगा है कि अयोध्या में राम मंदिर की आस पूरी होने का काउंटडाउन शुरू हो गया है. वैसे आपको बता दें कि 17 नवंबर को संवैधानिक बेंच की अगुवाई कर रहे चीफ जस्टिस रंजन गोगोई रिटायर हो रहे हैं, इसलिए उम्मीद की जा रही है कि 17 नवंबर से पहले अदालत फैसला कर सकती है. दंगल में आज बात करेंगे कि 370 की अड़चन पार, अबकी बार राम मंदिर भी होगा तैयार?
Days after the government revoked Article 370 of the Constitution that gave special status to Jammu and Kashmir, people pinned high hopes on Narendra Modi led BJP government to solve Ram Mandir Babri Masjid dispute as well. Noteworthy, the Supreme Court commenced the day-to-day hearing in Ayodhya Ram Janambhoomi dispute on Tuesday. The latest episode of Dangal focuses on whether Modi govt will get success in building Ram Temple in Ayodha. Watch the debate here.