scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: आर्टिकल 370 हटेगा क्या तभी कश्मीर बचेगा?

दंगल: आर्टिकल 370 हटेगा क्या तभी कश्मीर बचेगा?

जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले धारा 370 के अनुच्छेद 35-ए को लेकर घाटी में शांतिपूर्ण तनाव बना हुआ है. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से ठीक पहले डेढ़ सौ अलगाववादी नेताओं की गिरफ्तारी और अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजे जाने से ऐसी अटकलें तेज हैं कि कहीं सरकार ने इस पर कुछ बड़ा करने का मन तो नहीं बना लिया है. दंगल में हम सवाल करेंगे कि क्या धारा 370 हटेगी तभी बचेगा कश्मीर? क्या 370 हटा तो बंद हो जाएंगी अलगाववादियों की दुकानें? क्या 370 पर भावनाएं भड़का रहे हैं अलगाववादी? 35ए कश्मीर की ताकत है या मजबूरी?

There is a peacefull tension in the valley before the hearing of Article 35-A of Section 370, which gives special status to Jammu and Kashmir. Hundreds of separatist leaders have been arrested just before the hearing in the Supreme Court. Additional security forces have been sent as per precaution. It is such speculation that the government has made mind to do something bigger on it. In our show Dangal, we will discuss, whether Kashmir will survive only if Article 370 is removed?

Advertisement
Advertisement