मध्य प्रदेश के नए सीएम कमलनाथ के एक बयान पर आज हंगामा मचा गया. जिसमें उन्होंने कहा था कि यूपी-बिहार के लोग आ जाते हैं और स्थानीय लोग नौकरियां नहीं पाते. कमलनाथ का ये बयान उनकी सरकार के उस फैसले पर था जिसके तहत नए उद्योगों को राज्य में इंसेंटिव तभी मिलेगा जब 70 प्रतिशत रोजगार स्थानीय लोगों को मिलेगा. लेकिन सवाल ये है कि वो कमलनाथ जो खुद यूपी के कानपुर में जन्मे हैं, उन्हें सरकार में आते ही आखिर परप्रांतियों के मुद्दे को क्यों उठाना पड़ा? क्या कहीं इसके पीछे वो डर तो नहीं कि लोग अब नौकरियां मांगेंगे तो क्या जवाब देंगे?
Controversy boils as Kamal Nath gives controversial statement today. The newly elected chief minister of Madhya Pradesh Kamal Nath stament on imi=migrants from Uttar Pradesh and Bihar. He said that people from these states come to MP and local people do not get jobs. Nath said that his government will give incentives to industries that give 70 per cent of their jobs to those from his state and added that people from Bihar and Uttar Pradesh get employment in Madhya Pradesh at the cost of the local population.