राममंदिर को लेकर अब बीजेपी के अपने समर्थकों ने तल्ख तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं, वो भी पार्टी के बड़ेबड़े नेताओं के सामने. प्रयागराज में होने वाले अर्धकुंभ की तैयारियों के लिए बीजेपी ने अपने कार्यकर्ताओं का युवा कुंभ रखा था. जिसमें गृह मंत्री राजनाथ सिंह के भाषण के दौरान ही युवा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी भरे नारे लगाने शुरू कर दिए, वोट उसी को जाएगा, मंदिर जो बनाएगा. हालात ये हो गए कि राजनाथ सिंह को अपना भाषण कुछ देर के लिए रोकना पड़ा और फिर राम मंदिर पर भरोसा देना पड़ा. अगले तीन महीने मंदिर की सुनवाई, मंदिर पर सरकार के रूख़ और आने वाले चुनाव के लिहाज़ से बेहद अहम हैं. इसलिए दंगल में आज सवाल पूछेंगे कि मंदिर नहीं बनने से नाराज वोटरों को कैसे मनाएंगे मोदी?
In a major embarrassment for the BJP, agitated protestors disrupted rallies of top party leaders Over delay in construction of the Ram temple at the disputed site in Ayodhya. While addressing a gathering during a Yuva Kumbh event in Lucknow, the protestors resorted to sloganeering, and demanded construction of the long-promised Ram temple. When Rajnath Singh started speaking at the event, the crowd started chanting slogans demanding construction of the Ram temple. The sloganeering was so loud that the veteran leader had to stop his address for about 10 minutes. The next three months, the temple hearing is very important in terms of the attitude of government towards the temple and the coming elections. So today in the Dangal we will ask the question, how Modi will set these angry voters?