scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: पाक को भारतीय सैनिकों के पराक्रम का अंदाजा हो गया?

दंगल: पाक को भारतीय सैनिकों के पराक्रम का अंदाजा हो गया?

आज देश को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक मिला, जिसमें आजादी से बाद के अमर बलिदानियों की कहानियां दर्ज हैं. वैसे तो इस युद्ध स्मारक को देश को सौंपे जाने का पुलवामा हमले से संबंध नहीं है, लेकिन जब पुलवामा के हमले और उसके बाद भी देश अपने शहीदों को लेकर गम और गुस्से में है, तब इस युद्ध स्मारक का गौरव और ज्यादा बढ़ जाता है. पुलवामा हमले के बाद भारत ने जब अपना रुख की कड़ा किया है तो कल तक युद्ध का जवाब देने की बात करने वाले इमरान खान कह रहे हैं कि पीएम मोदी शांति को एक मौका दें. इमरान खान शांति के पक्षधर बन गए हैं. हो सकता है कि उन्हें भी भारतीय सैनिकों के पराक्रम का अंदाजा हो चला हो.

India on Monday got the first National War Memorial to honour the fallen soldiers after Independence. Amid anger over Pulwama terror attack, this memorial has glorified the supreme sacrifice of our soldiers. On the other hand Pakistan PM Imran Khan have also softened his diplomatic stance after continuous push from Modi government to sideline Pakistan on the global level. Days after warning of retaliation if India attacks Pakistan, Imran Khan has now said PM Modi should give peace a chance. Is Pakistan scared, find out in Dangal.

Advertisement
Advertisement