scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: शिवसेना की शर्त को लेकर फंसी BJP तोड़ पाएगी ये चक्रव्यूह?

दंगल: शिवसेना की शर्त को लेकर फंसी BJP तोड़ पाएगी ये चक्रव्यूह?

दंगल में आज हम सवाल उठा रहे हैं क्या फंस गये फडणवीस? महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए ढाई साल मुख्यमंत्री पद की शिवसेना की शर्त को लेकर बीजेपी चक्रव्यूह में फंस गई दिखती है. शिवसेना के तेवर कैसे हैं इसे यूं समझिए कि उसने बीजेपी के साथ आज होने वाली बातचीत को रद्द कर दिया है. उधर बीजेपी के सांसद संजय काकड़े ने कहा है कि शिवसेना के 45 विधायक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के संपर्क में हैं जो गठबंधन सरकार बनते देखना चाहते हैं. खुद फडणवीस ने भी कहा है कि शिवसेना को 50-50 सरकार बनाने का वादा नहीं हुआ था. सवाल ये है कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने का जो ये पेंच फंसा है, इसे बीजेपी-शिवसेना सुलझा पाएंगे या फिर जैसा कि शिवसेना ने संकेत दिया है, शिवसेना किसी अन्य विकल्प को भी तलाश रही है?

Advertisement
Advertisement