scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: अबकी बार एनसीआर के बहाने होगा परदेसी पर प्रहार?

दंगल: अबकी बार एनसीआर के बहाने होगा परदेसी पर प्रहार?

मोदी सरकार की दूसरी पारी शुरू हो चुकी है और दूसरे ही दिन सरकार ने बड़ा संकेत दिया है. गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि सरकार एनआरसी को सिर्फ असम में नहीं बल्कि पूरे देश में लागू करना चाहती है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को कल जब पीएम मोदी ने गृह मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया था, तभी से एनआरसी जैसे नाजुक मुद्दों को लेकर सरकार के सख्त रुख को लेकर कयास शुरू हो गए थे. क्योंकि पूरे चुनाव अभियान में शाह इस मुद्दे को उठाते रहे. दंगल में आज की चर्चा इसी मुद्दे पर.

The second term of Modi Government has started and on the second day the government has given a big signal. In an exclusive interview with Aaj Tak Minister of State for Home Affairs, G Kishan Reddy said that the government wants to implement NRC not only in Assam but all over the country. Today we will discuss on this issue in our show Dangal.

Advertisement
Advertisement