इस वक्त की सबसे बड़ी खबर है कि पाकिस्तान के कब्जे में मौजूद भारतीय पायलट अभिनंदन की रिहाई हो जाएगी. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संसद में कहा है कि कल अभिनंदन की रिहाई हो जाएगी. इससे पहले भारत की ओर से संकेत साफ था कि अभिनंदन को लेकर भारत कोई डील नहीं करने जा रहा. इसीलिए अभिनंदन की रिहाई को भारत के बड़ी सफलता माना जा रहा है. गौरतलब है कि आज ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बयान दिया था कि आज एक अच्छी खबर आएगी.
The biggest news of this time is that the Pakistan Prime Minister Imran Khan announced to release Indian Air Force pilot tomorrow. Earlier, the signal from India was clear that India is not going to deal about Indian pilot release. The release of Abhinandan is considered to be greatest success of India. Significantly today, US President Donald Trump has made a statement that a good news will come today.