scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: इमरान खान ये 'आइना' देख लो!

दंगल: इमरान खान ये 'आइना' देख लो!

फिल्म एक्टर नसीरुद्दीन शाह के बयान को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने लपक लिया. इमरान खान कहा कि भारत में मुसलमानों के प्रति काफी पहले से असहिष्णुता है. इसी को जिन्ना ने उस समय भांप लिया था और पाकिस्तान का निर्माण हुआ. इमरान ने कहा कि नसीर ने जो अब कहा है वो जिन्ना तब कह चुके थे. साफ है इमरान सरासर भारत पर तोहमत लगा रहे हैं कि हिन्दुस्तान में अल्पसंख्यकों को बराबरी का अधिकार नहीं. याद रखिए इमरान का आरोप उस हिन्दुस्तान पर है जहां राष्ट्रपति समेत बड़े-बड़े पदों पर मुसलमान सुशोभित हो चुके हैं. पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की क्या स्थिति है ये भी किसी से छिपा नहीं है. आज के दंगल के इमरान खान ये 'आइना' देख लो में हम अपने खास मेहमानों से इन सवालों पर चर्चा करेंगे कि क्या इमरान खान का भारत के मामले में टांग अड़ा रहे हैं? क्या भारत में वाकई असहिष्णुता बढ़ी है?

Pakistan prime minister Imran Khan cited actor Naseeruddin Shah to describe, intolerance against Muslims in India. Khan added that Muhammed Ali Jinnah had understood this and that this very intolerance was why Pakistan was formed. He said that it was Pakistan duty to safeguard all religions and their places. He resolved to show Narendra Modi government how rights of every countryman are preserved. Althouh everyone knows, the situation in Pakistan is worse. PAK PM should learn something from India inclusive politics and minority rights.

Advertisement
Advertisement