scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: कश्‍मीर पर दुनिया को ब्‍लैकमेल करेगा पाकिस्‍तान?

दंगल: कश्‍मीर पर दुनिया को ब्‍लैकमेल करेगा पाकिस्‍तान?

कश्मीर पर बौखलाए पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की बैठक में आज अपने झूठ का पुलिंदा रखा. ब्लैकमेलिंग की नीति पर काम करते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि कश्मीर पर चुप रहकर दुनिया खुद को शर्मिंदा न करे. ये वही पाकिस्तान है जो अभी कुछ दिनों पहले तक कश्मीर के नाम पर परमाणु संपन्न देशों के बीच युद्ध की धमकी दे रहा था. वैसे अभी UNHRC में पाकिस्तान के झूठ पर भारत का जवाब आना बाकी है, लेकिन ये तय है कि भारत अपनी बात मजबूती से रखेगा. उधर कश्मीर पर जब पाकिस्तान झूठ बोल रहा है तो चाहे PoK हो या सिंध या बलोचिस्तान, वहां पर पाकिस्तान के जुल्म की तस्वीरें सामने आ रही हैं.  इसीलिए आज दंगल में हमारा बहस का मुद्दा है, क्‍या कश्‍मीर पर दुनिया को ब्‍लैकमेल करेगा पाकिस्‍तान?

Advertisement
Advertisement