scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: क्या यूपी में कानून की जगह भीड़ का अंधा कानून चल रहा है?

दंगल: क्या यूपी में कानून की जगह भीड़ का अंधा कानून चल रहा है?

इसी महीने की 3 तारीख को बुलंदशहर में भीड़ की हिंसा में कोतवाल सुबोध कुमार सिंह की मौत की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं कि यूपी में एक और पुलिस वाला भीड़ की हिंसा का शिकार हो गया. कांस्टेबल सुरेश प्रताप सिंह वत्स कल गाजीपुर में पीएम रैली से लौट रहे थे. रास्ते में खबर मिली कि गाजीपुर-बलिया मार्ग पर अटवां मोड़ पर बड़ी तादाद में निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रास्ता जाम कर रखा है. खबर मिलते ही सुरेश वत्स समेत तमाम पुलिस मौके पर पहुंचे और जाम लगा रहे लोगों को समझाने की कोशिश करते हैं. इतने में भीड़ ने पुलिसवालों पर पथराव शुरू कर दिया. सिर पर पत्थर लगने से सुरेश वत्स की मौत हो गई. पहले सुबोध सिंह और अब सुरेश वत्स- एक ही महीने में भीड़ की हिंसा में दो पुलिसवालों की मौत कई सवाल खड़े कर रही है. आज के दंगल में हम इन्हीं सवालों पर चर्चा करेंगे.

Uttar Pradesh Yogi government is on back foot after the killing of a policeman in Gazipur district. This is second incident of brutal murder by mob within a month after the bulandshahar incident where inspector Subodh was killed by mob. This has provided fuel to the state opposition for attacks on CM Yogi Adityanath. Ex CM Akhilesh Yadav directly attacks on Yogi for his encounter spree. He said, this is result of insensitive statement of Yogi on giving free hands for encounters. he termed it as Thok do. Law and order was never as bad as these days in UP under BJP leadership. Question is, UP law and order situation now in the hands of mob?

Advertisement
Advertisement