प्याज 100 के पार पहुंच गया है, लेकिन आज की बहस सिर्फ ये नहीं है. बहस ये है कि प्याज पर अब जब सवाल पूछा जा रहा है तो सरकार के मंत्री कहते हैं, हमें क्या पता प्याज की कीमत? प्याज की कीमतों का मुद्दा संवेदनशील रहा है, बावजूद इसके पिछले कई हफ्तों से प्याज की चढ़ती कीमतों को लेकर सरकार एक्शन में नहीं आई. ये बात सच है कि फसल बर्बाद हुई लेकिन ये भी बात उतनी ही सच है कि वक्त रहते सरकार नहीं चेती. सरकार ये जरूर कह रही है कि हमने आयात का ऑर्डर दिया है, लेकिन अभी कुछ हफ्तों तक राहत नहीं मिलने वाली ये बात खुद सरकार स्वीकार कर रही है. प्याज हर आम और खास के रोजमर्रा के खान-पान का हिस्सा है, लेकिन प्याज की कीमतों को लेकर ऐसी लापरवाही हैरान करती है, इसीलिए आज दंगल में हम कह रहे हैं, प्याज तूने क्या किया!