scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: पीएम का दावेदार घोषित करने से विपक्ष डरता है?

दंगल: पीएम का दावेदार घोषित करने से विपक्ष डरता है?

2019 की चुनावी राजनीति के लिहाज से आज एक बड़ा मंच सजा है. ममता बनर्जी के बुलावे पर 23 राजनीतिक दलों के नेता आज कोलकाता में जुटे. इस मंच से सिर्फ एक ही सुर सुनाई पड़ा, और वो ये कि चाहे कुछ भी हो जाए नरेंद्र मोदी को दोबारा सत्ता में नहीं आने देना है. दूसरी ओर सिलवासा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इन नेताओं पर पलटवार किया कि विपक्षी मेरे खिलाफ नहीं बल्कि देश की जनता के खिलाफ गठबंधन बना रहे हैं. कोलकाता में जुटे विपक्षी नेताओं ने हुंकार भरी कि मोदी के रहते देश का लोकतंत्र सुरक्षित नहीं. सारे नेता मोदी को हटाने पर तो एकजुट हैं, लेकिन उनके बीच से पीएम पद का दावेदार कौन होगा इस पर वो खुलासा नहीं कर रहे हैं. और एक बात ये भी है कि मंच पर एक साथ दिखे कई दल अपने-अपने प्रभाव क्षेत्र में एक दूसरे के विरोधी भी हैं.

Prior to the Lok Sabha elections 2019, Mamata Banerjee hosted one of the biggest rallies in Kolkata on Saturday. This rally is one of the important events from political point of view for the 2019 General Elections. The rally was attended by the prominent leaders of 23 political parties. In the rally all the leaders from opposition were singing the same tune and that was- no matter what happen, PM Modi should not be back in power. On the other hand, PM Modi, from Silvassa targeted the rally and said, that they are not forming the coalition against me but they are forming it against the citizens of the country. Amid all the political events, the one question that arises is that that who will be the Prime Minister candidate from the grand coalition? Today in Dangal, we will discuss the same. Watch Video

Advertisement
Advertisement