पाकिस्तान में चुनावी तस्वीर लगभग साफ हो गई है. अभी फाइनल नतीजे नहीं आए हैं लेकिन पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की पार्टी पीटीआई नंबर 1 की पार्टी बन गई है, हालांकि वो अभी बहुमत के आंकड़े से थोड़ी दूर है. वहीं नवाज शरीफ और बिलावल भुट्टो की पार्टी इमरान की पार्टी से काफी पीछे हैं. तो क्या इमरान का उभरने का मतलब यही है कि पाकिस्तान की सेना ने जो चाहा वही हुआ. आरोप लगा है कि इमरान खान की राह आसान बनाने के लिए नवाज शरीफ को सेना ने न्यायपालिका के दम पर बाहर का रास्ता दिखाया. चुनाव नतीजे जब आ ही रहे थे तो नवाज की पार्टी पीएमएल-एन और बिलावल की पार्टी पीपीपी ने इसे सिस्टेमिक धांधली बताते हुए नतीजों को खारिज किया है.