scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: संसद में बैठेंगे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' वाले

दंगल: संसद में बैठेंगे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' वाले

कश्मीर में लोकसभा चुनाव क्या पाकिस्तान जिंदाबाद के नाम पर लड़ा और जीता जाएगा?  बारामूला-कुपवाड़ा संसदीय सीट के एनसी उम्मीदवार अकबर लोन ने अपनी रैली में पाकिस्तान के लिए नारे लगाए और ये भी कहा कि जो पाकिस्तान को गाली देगा उसे वो दस गाली देंगे.  अकबर लोन के इस बयान के बाद कश्मीर में पाकिस्तान परस्ती को मिल रही राजनीतिक शह पर बहस शुरू हो गई है. सवाल ये है कि वो कौन सी सोच है जो आतंक की हिमायत करने वाले पाकिस्तान के साथ देश के नेताओं को खड़ा करती है.  एनसी और कांग्रेस जम्मू-कश्मीर की 6 में से 3 सीटों पर अलायंस में हैं और 3 पर फ्रेंडली लड़ाई लड़ रहे हैं, इसलिए सवाल है कि देश की राजनीति इसे कैसे देखेगी.

Will the Lok Sabha elections in Kashmir be fought with the love for Pakistan ? Akbar Lone, NC candidate from Baramulla-Kupwara parliamentary constituency, hailed Pakistan in his rally and also said that if someone abuses Pakistan then he will abuse him ten times more. After this statement from Akbar Lone, a debate has begun on the political assertion that persuasion for Pakistan in Kashmir has begun. The NC and the Congress are in Alliance on 3 seats out of 6 in Jammu and Kashmir and are fighting a friendly fight on 3 seats, so the question is how the politics of country will see it?

Advertisement
Advertisement