भारत ने कश्मीर पर पाकिस्तान के दुष्प्रचार वाले प्लान में पूरी तरह पलीता लगा दिया. कल इमरान खान ने कश्मीर पर दुनिया को बरगलाने की कोशिश की थी. आज भारत ने उसे पूरी तरह बेनकाब कर दिया. कल इमरान खान ने झूठ का लबादा चढ़ाया, आज भारत ने उसकी बखिया उधेड़ दी. कल प्रधानमंत्री ने किसी कट्टरपंथी मौलाना की तरह तकरीर कही थी, आज भारत ने शब्द दर शब्द ऐसा करारा वार किया कि पाकिस्तान पस्त हो गया.