पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कल संयुक्त राष्ट्र को संबोधित करेंगे, लेकिन उसके पहले आतंकवाद पर उनका असली चेहरा उजागर हो गया. पाकिस्तान UN से प्रतिबंधित आतंकवादी हाफिज सईद को हर महीने डेढ़ लाख पाकिस्तानी रुपये का इंतजाम कराने में कामयाब हो गया है. UN से उसने हाफिज सईद के बैंक खाते को ऑपरेट करने की इजाजत हासिल कर ली है. पाकिस्तान खुद को आतंकवाद का पीड़ित बताता है, लेकिन हाफिज सईद को लेकर उसका ये रवैया बताता है कि उसे आतंकियों की फिक्र है न कि आतंक के खिलाफ एक्शन की. ये हाल तब है कि जब वो FATF की स्क्रूटनी में फेल होता नजर आ रहा है, और अक्टूबर में आतंक पर कार्रवाई न करने को लेकर FATF उसे ब्लैकलिस्ट कर सकता है. इसीलिए आज की दंगल की बहस में हम पूछेंगे कि आतंकियों के यार पाकिस्तान को कब तक दुनिया बर्दाश्त करेगी?