scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: PoK में परास्त पाकिस्तान, खत्म होगा 'आतंकिस्तान'

दंगल: PoK में परास्त पाकिस्तान, खत्म होगा 'आतंकिस्तान'

दंगल में चर्चा आज हिंदुस्तानी जांबाजों के पराक्रम की. हमेशा की तरह पाकिस्तान ने तंगधार में एक बार फिर गोलीबारी की और इस गोलीबारी में हमारे दो जवान शहीद हो गए, लेकिन भारतीय शूरवीरों ने दो घंटे के भीतर इस शहादत का जबरदस्त बदला लिया, भारतीय सैनिकों ने पीओके के नीलम वैली में इतने बम बरसाए कि पाकिस्तान बिलख उठा, भारतीय गोलों ने पीओके में मौजूद आतंकी ठिकानों को चीथड़े में तब्दील करदिया, और दो सैनिकों के बदले पाकिस्तान के 5 सैनिक मार गिराए भारत के इस पलटवार से पाकिस्तान तिलमिला गया है, अब पाकिस्तान ने पाकिस्तान में मौजूद हाईकमिश्नर को तलब किया है. देखें ये एपिसोड.

Advertisement
Advertisement