एक तरफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान, भारत की सरकार को चिट्ठिय़ां लिख रहे हैं कि हमसे शांति की बातचीत कर लीजिए, भारत ने भी कह दिया है कि हां, संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान मुलाकात हो जाएगी और दूसरी तरफ सरहद पर पाकिस्तान की फौज की कायराना हरकतें थमने का नाम नहीं ले रहीं. एक बार फिर पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम ने – बीएसएफ के एक जवान की न सिर्फ हत्या की है, बल्कि उनके शरीर के साथ वो किया है जो शायद जानवर भी किसी शव के साथ नहीं करते होंगे.
A day after Union Home Minister Rajnath Singh inaugurated two pilot projects on Smart Fencing, aimed to strengthen the Border Security Force (BSF) along the International Border (IB) with Pakistan, 24 hours later, Pakistan Rangers killed a BSF soldier near the IB. While the force itself did not rule out the Border Action Team (BAT) possibly carrying out a daring operation, killing the soldier in cold blood.