पाकिस्तान की तरफ से एक बार फिर एटम बम की धमकी दोहराई गई है. पाकिस्तानी मीडिया में ही कई बार मज़ाक उड़वा चुके पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद ने फिर कहा है कि अब की बार परमाणु युद्ध होगा. ऐसी ही बातें पहले इमरान खान भी कह चुके हैं. सवाल ये है कि एक तरफ़ पाकिस्तान एटम बम की धमकी देता है दूसरी तरफ़ सरहद पर उसकी सेनाएं, नागरिक इलाकों में चोरी-छुपे गोलीबारी करके क्या जताना चाहती हैं? क्या पाकिस्तान की तरफ़ से ऐसे बयान, भारत को उकसाने के लिए दिए जा रहे हैं?