scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: जाधव पर फैसले के बाद पाकिस्तान के आतंक चरित्र पर लगेगी मुहर?

दंगल: जाधव पर फैसले के बाद पाकिस्तान के आतंक चरित्र पर लगेगी मुहर?

अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में कुलभूषण जाधव पर फैसले की घड़ी का काउंटटाउन चल रहा है. 2 साल से लंबी चली सुनवाई को लेकर सवा सौ करोड़ लोगों का भरोसा कह रहा है कि अब जाधव वाली जंग जीतेगा इंडिया. ईरान के चाबहार में बिजनेस करने वाले भारतीय नौसेना के पूर्व अफसर कुलभूषण जाधव को भारत का जासूस बताकर पाकिस्तान ने गहरी साजिश चली थी. भारत ने पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा का जवाब देते हुए साफ कहा था कि उसे अगवा किया गया था. इसीलिए जब पाकिस्तान की मिलिट्री कोर्ट ने उसके लिए सजा-ए-मौत मुकर्रर की तो भारत हेग की अंतरराष्ट्रीय अदालत में गया.

The International Court of Justice today will deliver its verdict on Kulbhushan Jadhav who is presently lodged in the jail of Pakistan. The 49-year-old retired officer of Indian Navy was arrested in 2016 from Iran by the Pakistan Army on charges of espionage and was sentenced to death by Pakistan Military Court. International Court of Justice will read out its verdict today evening on Kulbhushan Jadhav.

Advertisement
Advertisement