पीएम केयर्स पर उठे सवालों को आज सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले से खारिज कर दिया. कोर्ट ने न सिर्फ इसे एक और चैरिटी फंड मानते हुए उसमें हुए कांट्रीब्यूशंस को सही माना बल्कि कोविड 19 से लड़ने के सरकार के प्लान को भी सही ठहराया. वैसे सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद चंदे पर बीजेपी और कांग्रेस की लड़ाई थमी नहीं है. बीजेपी ने इसे मोदी सरकार की नीति की जीत बताया और सीधे कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई को राहुल गांधी ने कमजोर करने की कोशिश की. लगे हाथ बीजेपी ने राजीव गांधी फाउंडेशन को लेकर फिर कांग्रेस को घेरा. उधर कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सहमत नहीं है. कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट का निर्णय पारदर्शिता और लोगों के प्रति सरकार के उत्तरदायित्व पर प्रहार है. इसीलिए आज दंगल में हम फिर चंदे की राजनीति पर बहस करेंगे.