पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की फाइनल वोटिंग के पहले, आखिरकार चुनावी लड़ाई विकास के सवाल पर आ ही गई है. प्रधानमंत्री ने आज दिल्ली के नजदीक कुंडली-मनेसर-पलवल एक्स्प्रेसवे का उद्घाटन किया और फीता काटने के साथ ही, कांग्रेस पर विकास के रास्ते में रोड़े अटकाने का ठीकरा भी फोड़ दिया. पीएम ने कहा कि जो सड़क 2009 में बन जानी चाहिए थी, लटकाने-भटकाने वाली सरकारों की वजह से नौ साल देर से जनता को मिल रही है. और इसी बहाने पीएम मोदी ने अपनी साढ़े चार साल की सरकार के दौरान, यूपीए के पिछले दस साल से कहीं बेहतर काम होने का दावा भी ठोंक दिया.
Ahead of the assembly elections in five states, now the main focus of political parties is on development. Prime Minister Narendra Modi, who today inaugurated the Kundli Manesar Palwal Expressway near Delhi, blamed Congress party for hampering development. He said the road which should have been ready by 2009 has been delayed by nine years because of Congress. And with this, Modi added that his govts 4.5 years have been better than UPAs 10 years of rule.