आज के दंगल का स्पेशल दंगल लेकर हम सहारनपुर पहुंचे हैं, जहां आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी रैली करने आए थे.जैसे-जैसे इस चुनाव की पहली तारीख - यानी 11 अप्रैल की तारीख करीब आ रही है, चुनाव में देश के नाम पर वोट मांगने का सुर तेज होता जा रहा है और बीजेपी ने इसके लिए केरल में राहुल गांधी की रैली में दिखे मुस्लिम लीग के हरे निशान को चुन लिया है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने तो यहां तक कह दिया कि हरे झंडे लहराने वाला मुस्लिम लीग देश तोड़ने वाला एक वायरस है, जिससे अब कांग्रेस भी संक्रमित हो जाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ बोटी-बोटी वाले लोग हैं, और हम बेटी-बेटी को सम्मान देने वाले लोग हैं.तो आज दंगल की शुरुआत करें, उससे पहले ये रिपोर्ट देखिए.
This time Dangal has reached Saharanpur, where Prime Minister Narendra Modi on Friday held a rally for the election. As the Lok Sabha elections are inching closer, the leaders have accelerated their speed to ask vote from the voters. Political parties are leaving nothing to chance, for the upcoming election. Recently, BJP targeted the rally of Rahul Gandhi in Wayanad. Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath said that, Muslim league is a virus for the country, and the Congress will also get infected by the virus. Watch this video to get more updates.