प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त देश के 25 लाख चौकीदारों से संवाद कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी का ये कार्यक्रम उनके चुनावी अभियान का हिस्सा है. 16 मार्च से 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन लॉन्च करने के बाद से बीजेपी इसे लेकर बेहद आक्रामक है. खुद प्रधानमंत्री ने आज दावा किया है कि पूरा देश इस कैंपेन से जुड़ गया है. उधर बीजेपी जितना मैं भी चौकीदार कैंपेन को आगे बढ़ा रही है, विपक्ष उतने ही जोर से कह रहा है कि सरकार अपनी नाकामियां छुपाने के लिए ये कैंपेन कर रही है. वैसे पीएम मोदी ने आज एक ब्लॉग लिखकर ये दावा किया है कि उनके 5 साल के कामकाज में देश की संस्थाएं मजबूत हुई हैं, जबकि पहले वंशवाद की वजह से संस्थाएं एक परिवार के लिए काम करती थीं.
PM Modi is addressing the 25 lakh Chowkidars of the country as a part of its election campaign. BJP is quite aggressive with his Mai Bhi Chowkidar campaign after launching it on 16th March. Whole country has participated in this campaign,said PM Modi Today. While on the other hand opposition is speaking it loud that the government is hiding its failures on the shoulders of this campaign. Meanwhile PM Modi claimed in his blog that during his 5 years of tenure, Indian Institutions became stronger, whereas these institutions were working for one particular family.