कोरोना का डर दुनियाभर में फैलता जा रहा है. भारत समेत सार्क के सभी 8 देशों में भी कोरोना ने लोगों को मरीज बनाना शुरु कर दिया है. लिहाजा प्रधानमंत्री मोदी ने खुद पहल करते हुए कोरोना के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया है. साथी सार्क देशों को इस ऐलान-ए-जंग में अपना साझीदार बनाने का प्रस्ताव दिया जिसे सभी 7 देशों ने तुरंत स्वीकार भी कर लिया. मतलब कोरोना के खिलाफ मोदी का स्प्ष्ट मंत्र है सबका साथ...सबका बचाव. इसी मुद्दे पर देखिए दंगल और जानिए पैनेलिस्ट की राय.