scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: पीएम मोदी का सार्क देशों से आह्वान, साथ मिलकर करेंगे कोरोना का The End

दंगल: पीएम मोदी का सार्क देशों से आह्वान, साथ मिलकर करेंगे कोरोना का The End

कोरोना का डर दुनियाभर में फैलता जा रहा है. भारत समेत सार्क के सभी 8 देशों में भी कोरोना ने लोगों को मरीज बनाना शुरु कर दिया है. लिहाजा प्रधानमंत्री मोदी ने खुद पहल करते हुए कोरोना के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया है. साथी सार्क देशों को इस ऐलान-ए-जंग में अपना साझीदार बनाने का प्रस्ताव दिया जिसे सभी 7 देशों ने तुरंत स्वीकार भी कर लिया. मतलब कोरोना के खिलाफ मोदी का स्प्ष्ट मंत्र है सबका साथ...सबका बचाव. इसी मुद्दे पर देखिए दंगल और जानिए पैनेलिस्ट की राय.

Advertisement
Advertisement