scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: डॉक्टरों से मारपीट पर हिंदू-मुसलमान क्यों?

दंगल: डॉक्टरों से मारपीट पर हिंदू-मुसलमान क्यों?

बंगाल (West Bengal) में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और बीजेपी (BJP) की आर-पार की लड़ाई अब नई-नई मुसीबतें सामने ला रही है. बंगाल के डॉक्टर (Docotors) भी इस लड़ाई के बीच में पड़ गए हैं. सोमवार को एक मरीज की मौत के बाद डॉक्टरों पर हुए हमले को लेकर हड़ताल पर गए डॉक्टरों में हिंदू-मुसलमान (Hindu, Muslim) का सवाल आ गया है. दरअसल आरोप है कि एक इमाम की मौत के बाद उनके घरवालों और समर्थकों ने मारपीट की.  बीजेपी के नेताओं का कहना है कि हमलावरों में मुसलमान (Muslim) थे इसलिए ममता सरकार (Mamata  Goverment) उन पर कार्रवाई नहीं कर रही. इस बीच बंगाल के डॉक्टर अपनी सुरक्षा की मांग और दोषियों पर कार्रवाई के नाम पर 4 दिनों से हड़ताल पर है, उनके समर्थन में आज देश भर के डॉक्टरों ने भी हड़ताल रखी है, लेकिन ममता का रुख कड़ा है, उन्होंने कहा कि डॉक्टर ड्यूटी से मना नहीं कर सकते. हालांकि ममता डॉक्टरों की हड़ताल के पीछे बीजेपी का हाथ बता रही हैं, इस राजनीति के बीच उन्होंने बंगाल का भाषा कार्ड भी  आज खेल दिया है. उन्होंने कहा है कि बंगाल में रहने वालों को बंगला भाषा बोलना पड़ेगा.  कुलमिलाकर बंगाल की लड़ाई हर दिन बीतने के साथ तेज हो रही है.

The protests of doctors which started on Tuesday, have snowballed after Bengal CM Mamata Banerjee refused to acknowledge the protests in NRS Medical College and Hospital of Kolkata. Bengal CM Mamata also threatened the doctors with severe action if they did not end the agitation at once. After all this happened protests still continue with greater intensity and it spreading with more and more hospitals and doctors joining the protests across the country. It all started on Monday night when a 75-year-old patient at the NRS hospital of Kolkata died and his family alleged medical negligence. The family, accompanied by a 200-strong mob barged into the hospital and critically injured one of the doctors, Dr Paribaha Mukhopadhyay. Doctors have since been demanding action against the culprits and police protection for all doctors.

Advertisement
Advertisement