पीएम मोदी मनमोहन सिंह से माफी मांगें. इस मांग पर कांग्रेस ने आज फिर संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही नहीं चलने दी. आज पीएम मोदी लोकसभा में थे. और इसी लिए कांग्रेस पूरी तैयारी के साथ थी. कांग्रेस अड़ी हुई है कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के लिए दिए गए पीएम मोदी के बयान पर वो मोदी की माफी के अलावा किसी बात से नहीं मानेंगे. राज्यसभा में तो सभापति वेंकैया नायडू ने साफ कह दिया कि मामला सदन के अंदर का नहीं है, लिहाज़ा पीएम के माफी मांगने का कोई सवाल ही नहीं उठता. कुछ रोज़ पहले पूर्व पीएम मनमोहन सिंह इस मामले पर बयान दे चुके हैं. लेकिन कांग्रेस के सूत्र बताते हैं कि मनमोहन सिंह भी इस मामले पर मोदी से सफाई चाहते हैं. इसलिए कांग्रेस अड़ी हुई है. और राज्यसभा में कांग्रेसी सांसद पीएम सदन में आओ, पीएम माफी मांगों के नारे लगा रहे हैं. वित्तर मंत्री अरूण जेटली ने कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आज़ाद से बात कर के बीच का रास्ता निकालने की कोशिश भी की, लेकिन बात बन नहीं पाई. नतीजा ये हुआ कि संसद की एक और दिन की कार्यवाही हंगामे की बलि चढ़ गई.