scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: पीएम ने भरोसा दिया, अब कार्रवाई होगी!

दंगल: पीएम ने भरोसा दिया, अब कार्रवाई होगी!

पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों की शहादत पर पूरा देश बिलख रहा है. अब से कुछ देर बाद खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में जवानों को श्रद्धांजलि देंगे.  इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बड़गाम में जवानों के पार्थिव शरीर को कंधा दिया. पूरा देश जब पुलवामा में कल के आतंकी हमले के खिलाफ आक्रोशित है, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कहा है कि आतंक की कीमत चुकानी होगी. आज सरकार ने सुबह कैबिनेट की सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई. इसके बाद पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छीनने का फैसला हुआ. पाकिस्तान के उच्चायुक्त को भी तलब किया है और पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त को भी सलाह के लिए भारत बुलाया गया है. जाहिर तौर पर सरकार अब एक्शन किए बिना नहीं रह सकती है.

Prime Minister Narendra Modi on Friday condemned the Pulwama attack in which at least 40 soldiers have lost their lives. He said those involved in the attack will be punished and the supreme sacrifice of our soldiers will not go in vain. He is scheduled to visit Delhi on Saturday to pay homage to the fallen soldiers. A high level meeting has also been held today to discuss the situation and future strategy. The status of the Most Favoured Nation has also been stripped from Pakistan. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement