लोकसभा में सरकार के खिलाफ़ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को मंज़ूरी मिल गई है. मतलब ये कि अब संसद में सरकार को अपना बहुमत साबित कर के दिखाना होगा. उसके पहले सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस भी होगी, जिसमें सरकार और विपक्ष दोनों को अपनी अपनी बात रखने का मौका मिलेगा, और विपक्ष ये बताएगा कि क्यों उसे लगता है सरकार अपना भरोसा खो चुकी है. ये तो हुई आज की सबसे बड़ी खबर. लेकिन इस खबर के पीछे बहुत सारे सवाल हैं. सवाल ये कि विपक्ष पिछले सत्र में अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहता था, टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस तो जोर-शोर से अविश्वास प्रस्ताव की बात कर रहे थे लेकिन कांग्रेस इस पर खुलकर सामने नहीं थी.