scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: बंगाल का चुनाव, तय करेगा दिल्ली का दांव!

दंगल: बंगाल का चुनाव, तय करेगा दिल्ली का दांव!

लोकसभा चुनाव में चौथे चरण की वोटिंग के दौरान, बंगाल में बीजेपी और टीएमसी की लड़ाई खुल कर सामने आ गई है. हिंसा की घटनाएं तो जो हुईं, सो हुई हीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक चुनावी रैली में खुलेआम ऐलान कर दिया कि ममता बनर्जी की पार्टी के 40 विधायक उनके संपर्क में हैं. ये अपने आप में पहला ही मौका होगा जब किसी प्रधानमंत्री ने चुनावी रैली में इस तरीके से किसी राज्य की चुनी हुई सरकार के विधायकों को लेकर धमकी दी हो. ये अलग बात है कि पीएम मोदी, टीएमसी के जितने विधायकों के बीजेपी के संपर्क में होने का दावा कर रहे हैं, उतने विधायक टूटने से बंगाल की सरकार को कोई नुकसान भी नहीं होगा. तो क्या ममता को दिल्ली से दूर रखने के लिए डरा रहे हैं मोदी? देखें दंगल.

Prime Minister Narendra Modi on Monday warned West Bengal CM Mamata Banerjee that TMC MLAs will abandon her after the results of the Lok Sabha elections come and claimed that 40 MLAs were already in touch with him. PM Narendra Modi also accused Mamata Banerjee of cheating the people of West Bengal. In Dangal, we will discuss whether it is a mere warning for Mamata Banerjee or PM Modi has some other plans. Find out here.

Advertisement
Advertisement