इस लोकसभा चुनाव के प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से कूद पड़े हैं. अब तक वो मेरठ और रुद्रपुर में रैली कर चुके हैं और तीसरी रैली अखनूर में होनी है. प्रधानमंत्री ने आज मेरठ और रुद्रपुर में जो बातें कहीं हैं, उसमें उनका वही चिरपरिचित अंदाज है. विपक्ष से मानो कह रहे हों कि रोक सको तो रोक लो. प्रधानमंत्री के भाषण का मिजाज ये है कि उनकी सरकार ने देश को संभाला है. उन्होंने बालाकोट स्ट्राइक से लेकर अंतरिक्ष युद्ध में भारत की काबिलियत को लेकर सरकार की पीठ थपथपाई है. और विपक्ष को महामिलावटी जैसे शब्दों से नवाजा है. प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी के न्याय स्कीम पर खासतौर पर हमला बोला और यूपी के महागठबंधन को शराब बताकर सेहत के लिए खराब बताया.
The Prime Minister of India has begun the campaigning for the upcoming Lok Sabha election. Today he addressed a rally in Meerut, later he visited Rudrapur in Uttrakhand, and now he will address the third rally in Akhnoor in Jammu and Kashmir. Today in the rallies, PM Narendra Modi launched scathing attack on the opposition. From the airstrike in Balakot to India being the space superpower, PM Narendra Modi patted the back of his Government. He addressed the opposition with the words like mahamilawat. Watch video.