scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: चौकीदार पर आर-पार ही सबसे बड़ा मुद्दा?

दंगल: चौकीदार पर आर-पार ही सबसे बड़ा मुद्दा?

2019 का चुनाव प्रचार जैसे-जैसे जोर पकड़ रहा है, चौकीदार नाम की गूंज सबसे ज्यादा है. बीजेपी मैं भी चौकीदार कैंपेन को जोर शोर से चला रही है. उधर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मायावती और अखिलेश जैसे नेता कभी सीधे तो कभी सवालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चौकीदार के नाम पर घेर रहे हैं. राहुल गांधी ने आज फिर कहा कि जब चोरी आपने की तो फिर पूरे देश को चौकीदार क्यों बोलते हो.  उधर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज कहा कि मैं भी चौकीदार कैंपेन से सिर्फ जमानत पर बाहर परिवार को ही परेशानी है और ये कैंपेन अब जनअभियान बन गया है.

As the election campaign of 2019 is catching up, the echo of the Chaukidar name is highest. BJP is running Main Bhi Hun Chaukidar campaign in its highest mode. On the other hand, leaders like Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi, Mayawati and Akhilesh are questioning Narendra Modi in the name of Chaukidar. Rahul Gandhi said again today that when you steal, then why you said Chaukidar to entire country. Meanwhile, Union Minister Ravi Shankar Prasad said that campaign has now become a public campaign.

Advertisement
Advertisement