ठीक आज ही के दिन अगले हफ्ते कर्नाटक में वोट पड़ेंगे. कर्नाटक के चुनावी संग्राम पर दंगल का खास लेकर हम हाजिर हैं. लगातार तीसरे दिन पीएम मोदी की कर्नाटक में तूफानी रैली हुई है. आज चुनाव प्रचार में राहुल तो नहीं उतरे लेकिन ट्विटर पर उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ मोर्चा संभाला और उन्हें कुछ मुद्दों पर पांच मिनट बोलने की चुनौती दे डाली. उधर, पीएम ने भविष्यवाणी की है कि 15 मई को कांग्रेस पीपीपी पार्टी रह जाएगी यानी पंजाब पुडुचेरी परिवार पार्टी.