प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे एक बार फिर राष्ट्र को संबोधित करने वाले हैं. इस बार प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन पर सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि आगे कोरोना से लड़ाई का कौन सा प्लान वो सामने रखते हैं. कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर जुड़े तो उन्होंने राज्यों से उनका फीडबैक मांगा. ऐसे में प्रधानमंत्री क्या बोलेंगे, इसे लेकर उत्सुकता बढ़ गई है. कल प्रधानमंत्री ने कहा था - जन से जग तक. कोरोना के बाद दुनिया वैसे बदलेगी जैसा विश्वयुद्धों के बाद बदली, ये बात उन्होंने कल कही थी. ऐसे में प्रधानमंत्री क्या बदली हुई दुनिया के मुताबिक जीने का कोई मंत्र दे सकते हैं ? आज हमारे साथ कई राज्यों के मंत्री जुड़े और इस मुद्दे पर की चर्चा.