370 हटाने के फैसले से पहले हमने दंगल में बहस की थी क्या कश्मीर में कुछ बड़ा होने वाला है, आज हम ये सवाल लेकर आए हैं कि क्या पीओके में कुछ बड़ा होने वाला है? पीएमओ में राज्यमंत्री जीतेंद्र सिंह ने दो टूक कहा है कि हमारा अगला एजेंडा पीओके को वापस हासिल करना है. 370 हटाने के फैसले के वक्त से ही मोदी सरकार के बड़े मंत्री पीओके पर आक्रामक हैं और जीतेंद्र सिंह का ये बयान पीओके पर अमित शाह और राजनाथ सिंह के कड़े बयानों के बाद आया है. हम आज पीओके को वापस लाने के एजेंडे पर बहस करेंगे. देखें दंगल के इस एपिसोड में बड़ी बहस.