दिल्ली में नागरिकता संशोधन बिल पर बहस की बोली जारी है तो उधर असम में विरोध की गोली चल रही है. असम के कई शहरों में इस वक्त हंगामा मचा हुआ है. डिब्रूगढ में फायरिंग की खबर है तो गुवाहाटी में पुलिस और लोगों की भिंडत हुई है. असम के अलावा दूसरे शहरों से भी आक्रोश की आग धधक रही है. इधर संसद में बिल पर बहस, जारी है तो उधर पूर्वोतर सुलग रहा है. देखें ये रिपोर्ट.