scorecardresearch
 
Advertisement

भारत-चीन झड़प: मनमोहन की नसीहत या सियासत? देखें दंगल में जोरदार बहस

भारत-चीन झड़प: मनमोहन की नसीहत या सियासत? देखें दंगल में जोरदार बहस

चीन के साथ भारत की तनातनी बनी हुई है. LAC के हालात पर आज भी भारत और चीन के बीच सैन्य स्तर पर बातचीत हो रही है. आज की बातचीत में भारत ने साफ कहा कि चीन को 5 मई से पहले की स्थिति बहाल करनी होगी. 5 मई को ही मौजूदा तनाव की पहली झड़प हुई थी. लेकिन सीमा पर स्थिति को लेकर जो भी आऱ-पार की लड़ाई छिड़ी हो, इधर कांग्रेस का सरकार पर हमला थम नहीं रहा है. आज पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मैदान में उतर आए. उन्होंने एक बयान जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बयान पर सावधानी बरतने की नसीहत दी. मनमोहन सिंह के बयान में ये साफ नहीं कि उन्होंने प्रधानमंत्री के किस बयान की ओर इशारा किया है लेकिन कांग्रेस सर्वदलीय बैठक के बाद दिए गए प्रधानमंत्री के उस बयान को मुद्दा बना रही है जिसमें उन्होंने कहा था कि वहां न तो कोई घुसपैठ नहीं हुई है. मोदी के इस बयान पर पीएमओ ने अपने स्पष्टीकरण में कहा था कि पीएम का बयान 15 जून की गलवान घटना के संबंध में था. बहरहाल, जब मनमोहन ने मोदी पर हमला किया तो जवाब देने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सामने आए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस समय भी राजनीति कर रही है ये दुखद है. देखें दंगल में इसी मुद्दे पर जोरदार बहस.

Advertisement
Advertisement