scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: पाकिस्तान से मौजूदा तनातनी चुनावी मसाला है?

दंगल: पाकिस्तान से मौजूदा तनातनी चुनावी मसाला है?

विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई आज भले देश को सुकून दे रही हो लेकिन सच्चाई ये कि पाकिस्तान के आतंक के खिलाफ हम हर पल जूझ रहे हैं. न सिर्फ अभिनंदन की रिहाई में पाकिस्तान ने ढोंग रचा बल्कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से कल हमारे चार जवान शहीद हुए. लेकिन देश में क्या हो रहा है, नेता पाकिस्तान की तनातनी के इस माहौल में भी राजनीति कर रहे हैं. कोई राष्ट्रवाद की राजनीति कर रहा है, तो कोई अपनी ही सरकार को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन क्या इस राजनीति के बीच भारत, पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक जंग को लेकर तैयार है? क्या भारत अब पाकिस्तान को उसके किए की सजा दिलाने में कामयाब होगा? देखिए दंगल.

The return of wing commander from Pakistan is being hailed as a goodwill gesture of Imran Khan government by many but we cannot forget the sacrifice of our jawans who are losing their lives on the border due to Pakistan sponsored terrorism. Meanwhile, when we were celebrating the return of Abhinandan, four soldiers were killed. The question comes, whether India is ready to fight a decisive battle with Pakistan or this hype is just the part of wooing voters before the upcoming general elections. Listen what our panelists have to say on this.

Advertisement
Advertisement