दंगल के दूसरे एपिसोड में आज बात उस मर्डर केस की, जिसे एक बार हरियाणा की पुलिस सुलझाने का दावा कर चुकी थी, और अब सीबीआई ने एक बार फिर उसे ही सुलझा लेने का दावा किया है. तब कातिल कोई और था, अब कातिल कोई और है. पुलिस ने जिसे गवाह बनाया - सीबीआई ने उसे ही कातिल बता दिया. यानि कि दंगल आज दो जांच एजेंसियों के बीच है. पुलिस और सीबीआई. मामला गुड़गांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हुए प्रद्युम्न मर्डर केस का है. जिसमें सीबीआई की जांच रिपोर्ट के बाद कई सारे सवाल उठ खड़े हुए हैं. सीबीआई ने ग्यारहवीं क्लास के एक छात्र को प्रद्युम्न का हत्यारा बताया है. सीबीआई के मुताबिक, परीक्षा के डर से और पेरेंट्स टीचर मीटिंग टलवा देने के लिए ग्यारह्वीं के एक लड़के ने प्रद्युम्न की हत्या कर दी. अगर सीबीआई की ये दलील मान भी ली जाए - तो हरियाणा पुलिस की उस थ्योरी का क्या जो कुछ वक्त पहले पेश की गई थी. उस बस कंडक्टर का क्या जिसने टीवी कैमरों के सामने प्रद्युम्न की हत्या करना कुबूल किया था. उन सारी दलीलों का क्या जो कंडक्टर को हत्या साबित करने के लिए दी गई थीं.