scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: कौन बनेगा गठबंधन का प्रधानमंत्री?

दंगल: कौन बनेगा गठबंधन का प्रधानमंत्री?

एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दावा है कि देश भर में बीजेपी की लहर चल रही है, और फिर एक बार मोदी सरकार बनेगी, लेकिन मोदी की राह में सबसे बड़ी चुनौती माने जा रहे अखिलेश और मायावती भी दम साधे हैं. तीसरे चरण की वोटिंग के बीच अखिलेश ने दावा किया कि देश नई सरकार चुनने जा रहा है, नया प्रधानमंत्री बनाने जा रहा है, लेकिन अगला प्रधानमंत्री कौन होगा,  इस पर अखिलेश चुप हैं. अखिलेश की समाजवादी पार्टी के चाणक्य कहे जाने वाले रामगोपाल यादव भी 23 मई से पहले ये बताने को तैयार नहीं कि कौन होगा उनके गठबंधन का पीएम. आज का दंगल होगा लखनऊ से जहां हम उत्तर प्रदेश की राजधानी की जनता का सियासी मिज़ाज टटोलने की कोशिश करेंगे.

On one hand Prime Minister Narendra Modi claims that BJP will again form government in 2019 whereas Akhilesh and Mayawati exude confidence that people will reject BJP this time. During the third phase of voting, Akhilesh claimed that the country is going to choose a new government and there will be a new prime minister. Ram Gopal Yadav, who is known as Chanakya of Samajwadi Party, is not ready to answer this question before May 23 that who will be next PM of coalition government. Amid this debate, Dangal has reached Lucknow to find out in which way the voters will swing this election.

Advertisement
Advertisement