असहिष्णुता जैसे शब्दों के साथ मोदी सरकार पर सबसे तीखा हमला बोलने वाली ममता बनर्जी के राज में एक प्रोफेसर की पिटाई का मामला सामने आया है, और वो भी इसलिए क्योंकि आरोपों के मुताबिक वो प्रोफेसर ममता जिंदाबाद न कहने वाली छात्राओं के साथ हो रहे विवाद को सुलझाने गए थे. ये मामला हुगली का है, जहां पिटाई का आरोप टीएमसी से जुड़े छात्रसंगठन के छात्रों पर है. वैसे तो इस मामले में 2 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन अभी एक दिन पहले की ही बात है जब बंगाल में जय श्री राम के नारे को भड़काऊ बताकर 49 बुद्धिजीवियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है, और ममता ने बुद्धिजीवियों की चिट्ठी का समर्थन किया है? देखें वीडियो.
On Wednesday, a college professor was allegedly thrashed by supporters of student wing of Trinamool Congress in Hoogly district of West Bengal. The incident took place when the teacher tried to stand with female students who refused to raise slogan- Mamata Banerjee Zindabad. The incident has come into light a day after 49 artists from Bengal wrote to PM Narendra Modi stating that Jai Shree Ram is becoming war cry and Mamata Banerjee has supported those intellectuals. Watch video.