scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: पुलवामा का लिया बदला, 300 आतंकी मारे

दंगल: पुलवामा का लिया बदला, 300 आतंकी मारे

पुलवामा हमले के 13वें दिन भारत ने इसका बदला ले लिया. भारत ने पाकिस्तान को इसका करारा जवाब दिया है. मंगलवार तड़के भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान के कई आतंकी शिविरों पर बम बरसाए और सुबह तीन बजे हुए इस हमले में 300 से ज्यादा आतंकियों को मारे जाने की खबरें आ रही हैं. मिराज 2000 सरहद पार कर पाकिस्तान में पहुंचे और आतंकी ठिकानों को नष्ट किया. बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद का कैंप चल रहा था, उसके भारतीय लड़ाकू विमानों ने निपटा दिए. पीओके के मुजफ्फरबाद और चकोटी में भी जैश के आतंकी शिविरों को खत्म कर दिया गया है.

After 13 days of the Pulwama attack, India has taken its revenge. India has given its response to Pakistan. Tuesday reports of early IAF fighters killing more than 300 militants bombed several terrorist camps in Pakistan rained and three in the morning of the attack. Mirage 2000 crossed the border and reached Pakistan and destroyed terrorist bases. Jaish camp was going on in Balakot, its Indian fighter aircraft dealt with. Jams' terrorist camps have been eliminated in PoK Muzaffarabad and Chakoti.

Advertisement
Advertisement