scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: रक्षा मंत्री ने अगर झूठ बोला तो संसद में घेरेगी कांग्रेस?

दंगल: रक्षा मंत्री ने अगर झूठ बोला तो संसद में घेरेगी कांग्रेस?

राफेल पर छिड़ी जंग अब एचएएल पर आकर टिक गई है.  4 जनवरी को संसद में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने जब से ये कहा है कि 1 लाख करोड़ रुपए मोदी सरकार ने एचएएल को दिए, तब से राहुल गांधी उन पर एक और झूठ बोलने का आरोप लगा रहे हैं. हालांकि आज रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आज फिर दावा किया कि उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा.  26 हजार करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट एचएएल को मिल चुके हैं, बाकी 73 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं.  लेकिन राहुल गांधी इस दलील को मानने को तैयार ही नहीं.  बल्कि राहुल तो आज एक और कदम आगे निकल गए.  राहुल ने कहा कि एचएएल के पास सैलरी देने के लिए पैसे नहीं हैं, तो अब एचएएल के टैलेंट अनिल अंबानी के लिए काम करेंगे.

The debate over Rafale issue does not seem to end any soon now. With both the Opposition and Centre accusing each other of misleading facts, the political drama continued in the Parliament today as well. On one hand where Congress president Rahul Gandhi accused the Defense Minister Nirmala Sitharaman of lying in Parliament over her statement that government orders worth Rs 1 lakh crore were provided to Hindustan Aeronautics Limited, Sitharaman is still adamant on her statement. Rubbishing the charges levied by Congress, she said in Parliament, I have received confirmation from the HAL that contracts during 2014-18 worth Rs 26,570.80 crore were signed with them. Orders worth Rs 73,000 crore approx are in the pipeline. Watch this video to find out what happened in the House today.

Advertisement
Advertisement