scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: दसॉ के सीईओ के जरिये राहुल का जवाब दे रही है सरकार?

दंगल: दसॉ के सीईओ के जरिये राहुल का जवाब दे रही है सरकार?

राफेल पर आज फिर देश में तकरार हुई क्योंकि राफेल बनाने वाली कंपनी दसॉ एविएशन के सीईओ एरिक ट्रैपियर ने राहुल गांधी से दो टूक कहा है कि वो झूठ नहीं बोलते, भारत से हुई राफेल डील सच्ची है.  ट्रैपियर के मुताबिक रिलायंस को ऑफसेट पार्टनर चुनने का फैसला सिर्फ और सिर्फ उनकी कंपनी का है. और जो पैसा दसॉ लगा रही है वो रिलायंस में नहीं बल्कि कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक ज्वाइंट वेंचर में लगा रही है.  दसॉ के सीईओ ने ये भी ऐलान किया कि अब वो 36 विमान खरीदे जा रहे हैं उसकी कीमत उतनी ही है जितनी यूपीए डील में 18 विमानों की थी और इस वजह से अब राफेल विमान पहले के मुकाबले 9 फीसदी सस्ता पड़ रहा है.

Frenchmaker Dassault Aviation CEO Eric Trappier has replied to allegations leveled by Congress president Rahul Gandhi saying he does not lie. Decision to choose an offset partner lie with company itself, we are not putting the money in Reliance, the money is going to the joint venture i.e. Dassault-Reliance, he said. He also said Price of 36 was exactly the same when you compare with 18 flyaway. 36 is the double of 18. But because it was govt to govt, so prices were brought by 9% after negotiations.

Advertisement
Advertisement