राफेल पर आज फिर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सरकार को घेरा. राहुल ने एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट पर दावा किया कि पीएमओ ने राफेल डील में दखल दी थी ताकि अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाया जाए. अखबार ने 24 नवंबर 2015 की रक्षा मंत्रालय की एक चिट्ठी का जिक्र किया. इसमें तत्कालीन उपरक्षा सचिव ने राफेल डील पर पीएमओ की समानांतर बात से रक्षा मंत्रालय की स्थिति कमजोर हुई. ये बात कुछ दिनों पहले रक्षा मंत्रालय को फ्रांस से आई चिट्ठी के आधार पर कही गई थी, क्योंकि पीएमओ के अधिकारी जावेद अशरफ ने फ्रांस में टेलीफोन पर बात की थी. रक्षा मंत्रालय की एक चिट्ठी पर तत्कालीन रक्षा सचिव ने जी मोहन कुमार ने भी अपने नोट पर पीएमओ की दखल पर एतराज जताया था. लेकिन अखबार की रिपोर्ट यहीं खत्म हो गई. अखबार ने रक्षा सचिव के नोट पर तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के जवाब को नहीं दिखाया. पर्रिकर ने पीएमओ की दखल को ओवर रिएक्शन बताया था और कहा था कि पीएमओ सिर्फ प्रगति की समीक्षा कर रहा है.
Congress president Rahul Gandhi attacked PM Narendra Modi over Rafael deal. This time, the Congress has cited a newspaper report which claimed that PM Narendra Modi conducted a parallel negotiation in the Rafale deal with France. The party says Prime Minister Narendra Modi single handedly undermined the position of India. Watch this video for more details.