scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: राहुल की चुनौती का जवाब देंगे मोदी?

दंगल: राहुल की चुनौती का जवाब देंगे मोदी?

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मोदी सरकार पर लगातार हमले जारी हैं.  उन्होंने आरोप लगाया है कि नरेंद्र मोदी तो सिर्फ चेहरा हैं, रिमोट कंट्रोल संघ प्रमुख मोहन भागवत के पास है. राहुल यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि बीजेपी खुद को संस्थाओं से ऊपर समझती है लेकिन सिर्फ 3 महीने और बाकी हैं, उन्हें पता चल जाएगा कि देश उनसे बड़ा है. राहुल ने आज फिर नरेंद्र मोदी को खुद का सामना करने का चैलेंज दिया है. एक ओर राहुल गांधी सरकार पर हमला कर रहे हैं, तो दूसरी ओर कांग्रेस महासचिव के तौर पर अपनी पहली बैठक में शामिल हुईं प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा आज भी प्रवर्तन निदेशालय के सवालों का सामना कर रहे हैं. इसे लेकर बीजेपी आज भी वाड्रा और भगोड़े आर्म्स डीलर संजय भंडारी के बीच के रिश्तों पर सवाल पूछ रही है.

Congress President Rahul Gandhi has alleged that BJP considers themself above institutions. But after 3 months they will know that the nation is greator than them. Rahul has again challenged Narendra Modi to face himself. While Rahul Gandhi is attacking the government, on the other hand Congress party general secretary Priyanka Gandhi husband Robert Vadra is facing ED intrerogation even today. Regarding this, the BJP is still asking questions on the relationship between Vadra and fugitive Arms dealer Sanjay Bhandari.

Advertisement
Advertisement