scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: मोदी का 2 सीट से लड़ना रणनीति तो राहुल का डर कैसे?

दंगल: मोदी का 2 सीट से लड़ना रणनीति तो राहुल का डर कैसे?

आज ये साफ हो गया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल अमेठी के साथ-साथ केरल के वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ेंगे. आपको याद होगा कि 2014 में नरेंद्र मोदी वडोदरा के अलावा वाराणसी से चुनाव लड़े थे. मकसद था यूपी और पूर्वांचल के बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश भरना. कांग्रेस भी यही बता रही है कि दक्षिण में पार्टी की संभावना को मजबूत करने के लिए राहुल को वायनाड से उतारा गया है. लेकिन बीजेपी इसे राहुल के भय के रूप में प्रचारित कर रही है कि अमेठी में हार के डर से राहुल ने वायनाड की सीट चुनी है. ये जान लेना जरूरी है कि राजनीति में परसेप्शन मायने रखता है. तो क्या इस फैसले से छवि की लड़ाई में पिछड़ जाएंगे राहुल?

On Sunday the Congress announced that Congress President Rahul Gandhi will contest the Lok Sabha election from two seats. Apart from his traditional seat, Rahul Gandhi will also contest election from the Wayanad seat of Kerala. In the year 2014, Prime Minister Narendra Modi contested the Lok Sabha election from two seats, which is Varanasi and Vadodra. The aim of the BJP behind that decision was to fill enthusiasm and energy in the party workers of Uttar Pradesh and Poorvanchal. Now, the Congress party is also giving the same reason.But, the BJP has targeted the Congress party over this decision and said that, Congress President Rahul Gandhi is afraid of losing in Amethi and that is why he is shifting to Kerala. Watch video.

Advertisement
Advertisement