scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: BJP में निषाद की एंट्री, तो 'महामिलावट' नहीं?

दंगल: BJP में निषाद की एंट्री, तो 'महामिलावट' नहीं?

बुलंदशहर में ही 2018 में गोहत्या के बाद भड़की हिंसा में एक पुलिस इंस्पेक्टर की मौत हुई थी, जिसका हंगामा पूरे देश में हुआ था. लेकिन आज बुलंदशहर में चुनाव का मूड क्या है, इसे जानने के लिए हम यहां मौजूद हैं.  आज ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल के वायनाड से अपना पर्चा भरा है.  केरल के वायनाड जाने पर बीजेपी 2 तरह से राहुल को घेर रही है. पहला ये कि राहुल डर कर अमेठी से भागे दूसरे ये कि वो माइनॉरिटी बहुल सुरक्षित सीट तलाश कर वहां गए हैं.  यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने केरल में कांग्रेस की सहयोगी मुस्लिम के हरे झंडे के बहाने भी राहुल पर निशाना साधा है.  उधर बीजेपी ने आज ही महागठबंधन से निषाद पार्टी को तोड़कर अपने साथ मिला लिया.

Today in Dangal we will show you the mood of the voters of Bulandshahar. But before this, let us know the political development that has taken place today. On Thursday, Rahul Gandhi filed nomination from Wayanad seat of Kerala. The BJP is trying to target Rahul Gandhi for his Wayanad nomination. On other hand, Nishad party has come with the BJP party.

Advertisement
Advertisement