scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: समर्थकों के जोर से तय होगा सीएम?

दंगल: समर्थकों के जोर से तय होगा सीएम?

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत के बाद भी अब तक सीएम पद के चेहरे सामने नहीं आ सके हैं.  राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के समर्थकों के बीच संग्राम छिड़ा हुआ है. मध्य प्रदेश में भी कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच पेच फंसा हुआ है. पार्टी छत्तीसगढ़ में भी अपने सीएम उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं कर सकी है. अब ऐसे हालात में सिर्फ और सिर्फ राहुल गांधी के फैसले का इंतजार है. आज सोनिया गांधी भी राहुल गांधी के घर भी पहुंची हैं. प्रियंका गांधी भी राहुल के घर पर हैं. ऐसे में ये भी पूछा जा रहा है कि क्या नए सीएम को चुनने में सोनिया और प्रियंका की सलाह भी ली जा रही है?  बहरहाल, जिस तरह से मध्य प्रदेश और राजस्थान में सीएम पद के दावेदारों के समर्थक अपने-अपने नेता के लिए मैदान में है, ये राहुल के नेतृत्व की परीक्षा भी है.

Congress has not been able to announce CM name in Madhya Pradesh, Rajasthan and Chhattisgarh. Conflict and sloganeering can be seen between Ashok Gehlot and Sachin Pilot supporters in Rajasthan. Same is in Madhya Pradesh between Kamal Nath and Jyotiraditya Scindia. The party has not declared its CM candidate name in Chhattisgarh too. In this situation, all are waiting for Congress president Rahul Gandhi decision. Today, Sonia Gandhi also met with Rahul Gandhi at his house. Priyanka Gandhi also reached there. It is also being asked whether Sonia and Priyanka advice are being taken in choosing new CMs. However, it is also a test of Rahul leadership.

Advertisement
Advertisement